Chaibasa News :महिलाओं को मजबूत बनाने को लायी गयी मंईयां सम्मान योजना : कल्पना
मझगांव. मझगांव प्रखंड में शनिवार को आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा की सभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि यह कोल्हान की धरती है, जो वीरों की भूमि है.
मझगांव.
मझगांव प्रखंड में शनिवार को आयोजित मंईयां सम्मान यात्रा की सभा में गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि यह कोल्हान की धरती है, जो वीरों की भूमि है. हमारे शहीदों से हमें यह प्रेरणा मिलती है कि कोल्हान कभी झुकता नहीं है. मंईयां सम्मान योजना महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए लायी गयी है. इस योजना से भाजपा को बहुत तकलीफ हो रही है. योजना को रोकने के लिए हर प्रकार का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में विधायक निरल पूर्ति ने भी संबोधित किया.चंपाई ने सत्ता के लालच में बदला पाला : दीपिका
मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि जिन लोगों ने झारखंड बनाया, उन्होंने चलाया नहीं. केवल भाई-भाई, धर्म व जाति के नाम पर लड़ाने का काम किया है. यहां की जनता ने गठबंधन धर्म निभाते हुए पूर्व सांसद गीता कोड़ा को ऐतिहासिक मतों से जीतकर संसद बनाया था, लेकिन उन्होंने डर से पाला बदल लिया. लेकिन कुछ दिन पूर्व हुए लोकसभा चुनाव में सांसद जोबा मांझी ने उन्हें सबक सिखाने का काम कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को हम लोगों ने जब संकट का समय था, झारखंड का मुखिया बनाया, लेकिन उन्होंने सत्ता के लालच में पाला बदल लिया. अगर ऐसा ही था तो हेमंत सोरेन के जेल से आने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री का पद वापस दे देना चाहिए था. आज वह बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं. यह यात्रा झारखंड के नये अध्याय को शुरू करेगी.कार्यक्रम में थे उपस्थित
बाल विकास मंत्री बेबी देवी, सांसद जोबा माझी, जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, पूनम जेराई, राजेश पिंगुवा, मोजाहिद अहमद, गोकुल पोलाई, दिलबर हुसैन, सरस्वती चातार, देवराज चातार, मासूम रजा आदत आदि.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है