Chaibasa News : टाटा में पीएम का आगमन 15 को, पांचों विस से कार्यकर्ता होंगे शामिल : मरांडी

संवाददाता, चाईबासा15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर शुक्रवार को चाईबासा के सुफलसाई स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण तैयारी बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 11:35 PM
an image

संवाददाता, चाईबासा

15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जमशेदपुर आगमन को लेकर शुक्रवार को चाईबासा के सुफलसाई स्थित भाजपा के जिला कार्यालय में महत्वपूर्ण तैयारी बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने की. इससे पूर्व श्री मरांडी का आगमन एसोसिएशन ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से हुआ. उनका भव्य स्वागत जिलाध्यक्ष संजय पांडेय की अध्यक्षता में हेलिपैड पर पार्टी पदाधिकारियों ने किया. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और मंडल अध्यक्षों को श्री मरांडी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में पश्चिमी सिंहभूम के पांचों विधानसभा क्षेत्रों से 25,000 लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी है. कार्यक्रम में भाजपा के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साहपूर्वक भाग लेंगे. सभी कार्यकर्ता तन- मन-धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संकल्पित हैं.

बैठक में ये थे उपस्थित

वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय, प्रदेश उपाध्यक्ष बड़कुंवर गागराई, पूर्व सीएम मधु कोड़ा, प्रदेश प्रवक्त सह पूर्व सांसद गीता कोड़ा, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व विधायक शशि सामड, पूर्व विधायक जवाहरलाल बानरा पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व प्रत्याशी जेबी तुबिद, मनोज कुमार महतो, लालमुनि पूर्ति, विपिन पूर्ति आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version