छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार, भेज गये जेल
कुंडहित. महिला मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में कुंडहित पुलिस ने गुरुवार की सुबह सीएचसी में तैनात अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मी दिनेश चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब
कुंडहित. महिला मरीज से छेड़छाड़ के आरोप में कुंडहित पुलिस ने गुरुवार की सुबह सीएचसी में तैनात अनुबंध आधारित स्वास्थ्य कर्मी दिनेश चंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गौरतलब हो कि बुधवार को कुंडहित थाने में इलाज कराने अस्पताल गई महिला मरीज के साथ छेड़खानीऔर दुष्कर्म का प्रयास का गया था. सीएचसी में तैनात आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया था. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गुरुवार की अहले सुबह आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जामताड़ा भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है