Loading election data...

छेड़खानी के आरोप में मारपीट, दोनों पक्षों से 17 पर मुकदमा दर्ज

प्रतिनिधि रजौन. सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में अपने परिवार के ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस दोनों

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 8:59 PM

प्रतिनिधि रजौन. सहायक थाना नवादा बाजार क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से छेड़खानी के आरोप में अपने परिवार के ही दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. पुलिस दोनों पक्षों से 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. पीड़िता का आरोप है कि विपक्षी मुख्य आरोपित ऋषिकांत कुमार 20 अप्रैल को मुझे घर में अकेली देखकर घुस गया, उस समय मेरे परिजन मां को डॉक्टर के यहां लेकर गये थे. घर में घुसते ही वह छेड़छाड़ करने का प्रयास करने लगा. विरोध जताने पर मारपीट करने लगा. नाबालिग के चिल्लाने पर मेरी दो बहन के पहुंच जाने पर तथा ऐन मौके पर माता पिता के पहुंच जाने पर धमकी देते हुए भाग निकला. बाद में कहने पर विपक्षियों ने घर में घुसकर मारपीट की तथा मवेशी खोलकर भागा दिया. पीड़िता के आवेदन पर पुलिस ने आरोपित ऋषिकांत कुमार, राजकुमार ठाकुर, रीना देवी, कोमल देवी, अजीत कुमार, हरेराम ठाकुर, सीता देवी, रामवती देवी व दिलखुश कुमार के विरुद्ध छेड़खानी व मारपीट किए जाने का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं विपक्षी रीना देवी के आवेदन पर पुलिस ने मारपीट कर घायल करने, घर के आगे नाद रख देने, जेवरात छीनने के मामले में अनोज ठाकुर, ज्ञानी देवी, कुमकुम कुमारी, गणेश ठाकुर, नेहा देवी, सुमेश ठाकुर, सुमन देवी व देवानंद ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने कहा कि दोनों पक्षों से मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version