Chess : बीआइटी विद्यासागर व एबी वाजपेयी विवि के बीच ड्रॉ रही बाजी

रांची. एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआइयू) की ओर से आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी चेस चैंपियनशिप मंगलवार को शुरू हुई. पहले दिन पुरुष वर्ग में कोलकाता, जादवपुर, कीट, पटना, एसओए,

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 7:49 PM

रांची.

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआइयू) की ओर से आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी चेस चैंपियनशिप मंगलवार को शुरू हुई. पहले दिन पुरुष वर्ग में कोलकाता, जादवपुर, कीट, पटना, एसओए, एलएन मिथिला, उत्कल, तेजपुर, रविशंकर शुक्ला, बीआरए विश्वविद्यालय और बीआइटी मेसरा के प्रतिभागी विजयी रहे. एक अन्य मुकाबले में बीआइटी विद्यासागर व एबी वाजपेयी विवि के बीच हुआ मैच ड्रॉ रहा. चैंपियनशिप सरला बिरला विवि की मेजबानी में हो रही है. मैच के दौरान विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करने के लिए विश्वविद्यालय के महानिदेशक डॉ गोपाल पाठक मौजूद रहे. इस दौरान एआइयू के ऑब्जर्वर डॉ एनआर राजकुमार, चीफ आर्बिटर असित वरन चौधरी, आयोजन समिति के सचिव सुभाष शाहदेव और सह संयोजक राहुल रंजन भी उपस्थित रहे. विवि के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, कुलपति प्रो सी जगन्नाथन, सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा व कुलसचिव प्रो विजय कुमार सिंह ने विजेताओं को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version