22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह घंटे के अंदर लूटकांड का उद्भेदन, दो गिरफ्तार

सोनवर्षाराज में एसबीआई सीएसपी संचालक से लूटे एक लाख रुपये. सहरसा / सोनवर्षाराजसोनवर्षाराज थाना पुलिस ने छह घंटे के अंदर ही लूटकांड का उद्भेदन करते दो अपराधियों को गिरफ्तार

सोनवर्षाराज में एसबीआई सीएसपी संचालक से लूटे एक लाख रुपये. सहरसा / सोनवर्षाराजसोनवर्षाराज थाना पुलिस ने छह घंटे के अंदर ही लूटकांड का उद्भेदन करते दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. उद्भेदन मामले को लेकर सदर थाना में मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित किया गया. प्रेसवार्ता को संबोधित करते साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते बताया कि सोमवार की दोपहर सोनवर्षाराज बाजार स्थित मनी मॉल के समीप दो अपराधियों ने एसबीआई सीएसपी संचालक से एक लाख रुपया लूट की घटना को अंजाम दिया. जहां सूचना पर पहुंची सोनवर्षा पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन कर मामला दर्ज कर लिया. वहीं घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जब जांच की गयी तो घटना में शामिल अपराधियों की पुलिस ने पहचान कर ली. जिसके बाद सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष पुनि जयशंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें थानाध्यक्ष बसनही पुनि संतोष कुमार निराला, सोनवर्षा राज थाना पुअनि विवेक कुमार, पुअनि आकांक्षा कुमारी एवं सिपाही विकास कुमार को शामिल किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय व तकनीकी सूचना के आधार पर घटना में शामिल अपराधियों को जिले के बसनही थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाजार के समीप एक गैरेज के पास से गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी अनीश कुमार उर्फ आर्यन कुमार पिता कन्नू उर्फ बच्चू यादव एवं नैशु उर्फ नैतिक कुमार पिता रॉबिन यादव जो दोनों नया टोला जुराबगंज वार्ड नंबर 1 कोढ़ा कटिहार का रहने वाला है. वहीं पूछे जाने पर पकड़े गये अपराधी नैशु उर्फ नैतिक कुमार ने बताया कि इस घटना में अन्य दो अपराधी भी शामिल था. जो लूटी गई राशि लेकर भागने में सफल रहा. जिसकी बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त एक अपाचे बाइक, वादी का आधार कार्ड एवं एक मोबाइल बरामद किया. वहीं पकड़े गये दोनों अपराधियों के खिलाफ सोनवर्षाराज थाना, काशनगर थाना एवं बसनही थाना में पूर्व से भी अपराधिक मामला दर्ज है. साइबर डीएसपी ने यह भी कहा कि जिला पुलिस के लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. जो घटना के सिर्फ छह घंटे के अंदर ही पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार कर कांड का सफल उद्भेदन भी कर दिया. फोटो – सहरसा 34 – प्रेसवार्ता कर जानकारी देते साइबर डीएसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें