छिनतई की योजना बना रहा युवक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार
राजमहल. राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मारोपुर में छिनतई की योजना बना रहे युवक को गिरफ्तार कर राधानगर पुलिस ने जेल न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया है. एसडीपीओ विमलेश
राजमहल. राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मारोपुर में छिनतई की योजना बना रहे युवक को गिरफ्तार कर राधानगर पुलिस ने जेल न्यायिक हिरासत में रविवार को भेज दिया है. एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि मारोपुर निवासी सुकुमार मंडल देसी कट्टा रखकर छिनतई की योजना बना रहा है. देसी कट्टा से आसपास के लोगों के बीच भय उत्पन्न करने का भी कार्य किया है. थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की. देसी कट्टा को बरामद किया. युवक के खिलाफ राधानगर थाने में कांड संख्या 82/24 दर्ज किया गया है. छापेमारी दल में एसआइ रूपेश कुमार यादव, हसनैन अंसारी समेत पुलिस बल मौजूद थे.
मोबाइल से पुलिस खंगालेगी कुंडली
गिरफ्तार युवक के पास से मोबाइल, मास्टर स्क्रू ड्राइवर, कैंची व दो पेचकस भी बरामद किया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने की योजना बनायी जा रही थी. बरामद मोबाइल से कई राज खुल सकते हैं. पुलिस प्रशासन अनुसंधान के क्रम में मोबाइल के सहयोग से कुंडली को खंगालते हुए कई तथ्य सामने ला सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है