चहुंओर दुर्गा पूजा की धूम, गूंज रहे जयकारे

कोचाधामन. नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठा रुप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई तो वहीं दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चहल - पहल बढ़

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 7:54 PM

कोचाधामन. नवरात्र के छठे दिन मां दुर्गा के छठा रुप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की गई तो वहीं दुर्गा पूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चहल – पहल बढ़ गई है. मंदिरों तथा पूजा पंडालों में प्रतिमाओं को स्थापित कर दिया गया है. कई पूजा पंडाल इस बार भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.कई पूजा पंडालों में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जाएगा. दशहरा पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन की ओर से भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बीडीओ श्रीराम पासवान ने कहा कि कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत 20 जगहों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है.सभी जगह पुलिस पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की तैनाती कर दिया गया है.उन्होंने लोगों से सौहार्दपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाए जाने की अपील की. उन्होंने प्रखंड वासियों से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें.

इन स्थानों में हो रही है दुर्गा पूजा

प्रखंड के दुर्गा मंदिर कन्हैयाबाड़ी,चरघरिया,शीतलनगर, दोघरिया अंधासूर, आलमनगर गुदरी, बरबट्टा,भेभरा,शाहपुर, भवानीगंज,अलता हाट,बालूबाड़ी,मौजाबाड़ी घाट,मस्तान चौक,डेंगापार,काशीबाड़ी कढ़ाईबाड़ी, डेरामारी,पोठीमारी,बड़ीजान, बिशनपुर और दुर्गा मंदिर कैरीबीरपुर मुख्य रुप से शामिल है.

———————–

ठाकुरगंज : पूजा समिति प्रशासन के गाइड लाइन का अनुपालन करे। ये बातें एसडीपीओ मंगलेश सिंह ने चुरली हाट में लगने वाले मेला को लेकर आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान कहीं। बैठक में दुर्गा पूजा और मेला को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित पूजा समिति से विस्तृत बातचीत भी की गई। लोगों ने प्रशासन को आश्वस्त किया कि चुरली हाट में लगने वाले मेला और पूजा शांतिपूर्वक ढंग से पूजा आयोजित की जाएगी। इस दौरान एसडीपीओ मंगलेश सिंह ने कहा कि मेला परिसर में नशे में हंगामा करने वालो पर सख्ती बरती जाएगी। इस दौरान मेला परिसर में ब्रेथलाइजर के साथ अधिकारी भी मुस्तैद रहने की बात कहीं गई हैं। ताकि नशेड़ियों को तुरंत जांच कर उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएं। साथ ही कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत सूचना दे। मौके पर डीएसपी अभिनव पराशर, इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष मन्नु कुमारी, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ दुबे, आरओ अभिषेक कुमार के अलावे कमिटी अध्यक्ष सुबोध शंकर, शैलेन्द्र सिंह, मणिकांत सिंह, गुड्डु सिंह, बब्लु तिवारी, शत्रुघ्न पंडित . प्रदीप सिंह , कोली नाथ सिंह , पिंटू दास, संतोष तिवारी, मनोज सिंह, भावेश सिंह , राजु सिंह , लालु तिवारी, महावीर पंडित, बिकाश सिंह , नंदु रजक, उमेश टुडू , होपना टुडू, गुडु शर्मा , विकाश सिंह. झरेन सिंह मोजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version