प्रतिनिधि, खूंटी. उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को हुई. इसमें उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने, अस्पतालों में साफ-सफाई की प्राथमिकता देने, वीएचएसएनडी डे का सफल आयोजन करने, मरीजों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने, एमटीसी बेड का शत-प्रतिशत ऑक्यूपेंसी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं अस्पताल में जांच को लेकर मशीनों का शत-प्रतिशत इस्तेमाल, रोगी कल्याण समिति की नियमित बैठक, ओपीडी-आइपीडी का संचालन, एएनसी रजिस्ट्रेशन, सिकल सेल, लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड निर्माण व मरीजों को इसका लाभ देने को कहा. उन्होंने सदर अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन में तेजी लाने और अधिक-से-अधिक ऑपरेशन करने का निर्देश दिया. वहीं सीएचसी को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों को पूरा करने को कहा. उपायुक्त ने जिले में सभी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों का सख्ती से निरीक्षण करने का निर्देश दिया. मौके पर सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी, डीएसपी मुख्यालय, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है