क्रिकेट का फाइनल मैच नवीनगर. प्रखंड के बढ़की पाढ़ी स्थित खेल मैदान में प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच चिल्हकी और मटपा टीम के बीच खेला गया. टॉस जीतकर चिल्हकी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 10 विकेट खोकर 161 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी खेलने उतरी मटपा की टीम 112 रन ही बना सकी. इस तरह चिल्हकी टीम 49 रन से मैच जीत गयी. इससे पूर्व फाइनल मैच का उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधी कौशल सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. समाजसेवी धनंजय पांडेय ने मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार चिल्हकी टीम के सुनील कुमार को दिया. उपविजेता टीम के कप्तान को सामाजिक कार्यकर्ता एवं नाट्य कला डायरेक्टर श्रीराम पांडेय ने कप प्रदान किया, जबकि विजेता टीम के कप्तान को मुखिया प्रतिनिधी कौशल सिंह ने कप देकर हौसला बढ़ाया. एंपायर की भूमिका शशि रंजन पांडेय एवं गोलू कुमार ने निभायी. लोकेश पांडेय व नितेश पांडेय ने दर्शकों को आंखों देखा हाल सुनाया है. मौके पर रामाकांत पांडेय, रामाशीष पांडेय, सुनील पांडेय, कमेटी अध्यक्ष विकंटेश पांडेय, आलोक पांडेय, सत्यम कुमार, राजेश कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है