21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितकोहरा फ्लाइओवर नीचे बसे झोंपड़पट्टी में लगी भीषण आग, कई मवेशी जले

- दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू - कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची - फोटो संवाददाता, पटना

– दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने आग पर पाया काबू – कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची – फोटो संवाददाता, पटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा फ्लाइओवर के नीचे बसे झोंपड़पट्टी में शनिवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. अगलगी में करीब एक दर्जन झोंपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गयी, जिसमें कई मवेशी भी जल गये. इसके अलावा घर में रखे सामान, मोटरसाइकिल, साइकिल भी जल गये. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की लगभग दस गाड़ियां फ्लाइओवर के ऊपर और नीचे से पहुंच गयी और पानी की बौछाड़ करना शुरू कर दी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. हैरत की बात यह है कि शनिवार की सुबह में ही अग्निशमन विभाग की टीम ने आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया था. टीम जागरूक कर लौटी ही थी कि थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि झोंपड़ी में आग लग गयी. घटनास्थल पर सेंट्रल एसपी, सचिवालय डीएसपी व गर्दनीबाग, एयरपोर्ट और सचिवालय थाना की पुलिस मौजूद रही. खाना बनाने के दौरान चिंगारी से लगी आग, सो रहे थे लोग जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान उठी चिंगारी से एक झोंपड़ी में आग लगी. जिस वक्त आग लगी उस वक्त सभी घर में सो रहे थे, इसलिए लोगों को सामान तक निकालने का मौका नहीं मिला. कुछ ही मिनटों में जब आग बेकाबू होकर दूसरी झोंपड़ी को भी अपने जद में ले लिया तो लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों की शोर सुन जल्दी-जल्दी लोग परिवार के साथ बाहर निकल गये और देखते ही देखते आग ने करीब एक दर्जन झोंपड़पट्टी को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर से पानी लाकर अपने घरों पर फेंकने लगे, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि लोगों के आखों के सामने आशियाने के साथ उसमें रखे सारे सामान जलकर पूरी तरह राख हो गये. सामान निकाल रहे थे लोग, उसी दौरान लीक होने लगी गैस अगलगी की घटना के बाद जले हुए आशियाना से लोगों ने जब सामान निकालना शुरू किया तो किसी के घर से फ्रीज, किसी की झोंपड़ी से एसी तो किसी ने होम थियेटर निकाला. सामान पूरी तरह जल चुके थे. वहीं झोंपड़ी के अंदर बंधे मवेशी भी जल गये, जिसे बाद में लोगों ने निकाला. वहीं लोगों के बीच उस वक्त भगदड़ मच गयी, जब सामान निकालने के दौरान एक झोंपड़ीनुमा मकान से गैस लीकेज की महक आने लगी. इसके बाद तुरंत अग्निशमन के कर्मियों ने मौके पर जाकर सिलिंडर को बाहर निकाला. बेटी की शादी के बंट चुके थे कार्ड, ज्वेलरी व सामान जले शांति देवी ने बताया कि बेटी आरती कुमारी की शादी होने वाली है. 20 को मड़वा और 21 को बारात है. बेटी-दामाद के लिए गहने, बर्तन, कपड़े और शादी के कुछ सामान खरीद कर रखे थे. आग में सब जलकर खत्म हो गया. जले हुए गहने, कपड़े और बर्तन को दिखा शांति देवी ने कहा कि अब कैसे करेंगे बेटी की शादी. कार्ड बंट चुका है. घर में शादी की तैयारी पूरी हो गयी थी. जले बर्तन और गहने को दिखा कर महिला फूट-फूट कर रोने लगी. ………… इनसेट विकास भवन के तीसरे तल्ले के दीवार पंखे में लगी आग, मची भगदड़ वहीं दूसरी ओर विकास भवन के तीसरे तल्ला स्थित उद्योग निदेशालय के कंप्यूटर रूम में आग लग गयी. अगलगी के बाद विकास भवन में बैठे मंत्री, अधिकारी व कर्मी बाहर निकल गये. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी, फायर ब्रिगेड की दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गयीं. जानकारी के अनुसार कंप्यूटर रूम में लगे दीवार पंखे में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने फर्नीचर, सिलिंग समेत कमरा नंबर 348 में रखे अन्य सामान को अपनी जद में ले लिया. हालांकि समय रहते कर्मी और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पा लिया. अगलगी में फर्नीचर, सिलिंग, पंखा व कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हुआ है. पीएमसीएच के लेबर रूम में लगी आग, नुकसान नहीं इधर, पीएमसीएच के लेबर रूम में शनिवार की दोपहर आग लग गयी. जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन और गार्ड ने समय रहते आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने की सूचना मिलते ही गार्ड व कर्मी तुरंत पानी और बालू के बौछाड़ कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच गयीं. हालांकि इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था. पीएमसीएच में आग लगने की यह तीसरी घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें