पटना. राजीव नगर थाने के चंद्रविहार कॉलोनी, नेपाली नगर रोड नंबर तीन में चाय बनाने के दौरान सिलिंडर में आग गयी. आग रोड नंबर तीन निवासी रामनंदन सिन्हा के तीसरे तल्ले पर सिलिंडर में लगी थी. घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोगों ने फायरब्रिगेड को मामले की जानकारी दी. लेकिन दमकल की गाड़ी चंद्रविहार कॉलोनी नेपाली नगर रोड नंबर तीन के बजाय राजीव नगर रोड तीन में पहुंच गयी. लेकिन वहां किसी के घर में आग नहीं लगी थी. इसके बाद वहां से फिर दमकल गाड़ी वापस हुई और राजीव नगर नाला होते हुए दीघा-आशियाना रोड से सटे चंद्रविहार कॉलोनी पहुंची और सिलिंडर में लगी आग को बुझाया. हालांकि संयोग अच्छा था कि सिलिंडर नहीं फटा. लेकिन लोग सिलिंडर फटने की आशंका से सहमे हुए थे. राजीव नगर में लगा जाम : राजीव नगर का रोड काफी संकरा है. इसके कारण दमकल की गाड़ी को राजीव नगर तीन में मुड़ने में परेशानी हुई और जाम की स्थिति हो गयी. हालांकि ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को एक लाइन में लगा जाम को जल्द खत्म करा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है