चंपारण किसान मजदूर संषर्घ समिति ने किसानों के साथ की बैठक
केसरिया. प्रखंड के कढ़ान स्थित ब्रह्म स्थान पर बुधवार को क्षेत्र के किसानों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान नेता अशोक मिश्र ने की. बैठक को संबोधित करते
केसरिया. प्रखंड के कढ़ान स्थित ब्रह्म स्थान पर बुधवार को क्षेत्र के किसानों की एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता किसान नेता अशोक मिश्र ने की. बैठक को संबोधित करते हुए चंपारण किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा ने कहा की बिहार सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है.अगामी 10 मार्च को जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित गांधी मैदान में किसान पहुंच कर सरकार अपनी आवाज बुलंद करने का काम करेंगे. उन्होंने ने कहा कि बेतिया राज और निलहा कोठी द्वारा किसानों को लाखों एकड़ जमीन दी गयी थी. सरकार ने कोर्ट ऑफ वार्ड्स में कहा कि बेतिया राज की 15 हजार एकड़ जमीन बिहार सरकार की घोषित कर दी गई है, लेकिन सरकार ने कानून का फायदा उठाकर 1 लाख 15 हजार एकड़ जमीन के खाता को रोक दि है. मौके पर राम प्रवेश शर्मा, मनू कुमार, केदार मिश्र, नवल किशोर दिवेदी, संजय पाण्डेय, रविरंजन कुमार यादव, रवि कुमार, नागेंद्र प्रसाद समेत सैकड़ों किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है