समय पर कार्य करें पूरा, नहीं तो कार्रवाई के लिए रहे तैयार : डीसीएलआर
समीक्षात्मक बैठक में डीसीएलआर ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिये निर्देश
बारसोई. अनुमंडल स्तरीय राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षात्मक बैठक बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित सभा भवन में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) प्रियंका कुमारी ने किया. बैठक में अनुमंडल के चारों प्रखंड बलरामपुर, बारसोई, आजमनगर एवं कदवा के अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी, राजस्व कर्मचारी आदि ने भाग लिया. बैठक के माध्यम से डीसीएलआर ने अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को सभी काम समय पर पूरा करने के निर्देश दिया. अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा कि राजस्व से संबंधित कार्य बहुत धीमी गति से चल रहे हैं. जिसमें तेजी लाने की जरूरत है. उन्होंने जमीन के जमाबंदी को आधार से जोड़ने के निर्देश दिया. इसके साथ ही अभियान बसेरा दो के तहत वैसे भूमिहीन जिनका वेरिफिकेशन हो गया है. उनको भूमि उपलब्ध कराने की बात कही. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन दिनों यह संज्ञान में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व एवं भू माफिया मिलकर जमीन के केवाला के साथ छेड़छाड़ कर किसी की जमीन को हड़पने के नियत से दूसरे की जमीन को दूसरे की नाम से मोटेशन करवा ले रहे हैं. इसलिए उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारी एवं कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि मोटेशन से पहले वह जिनकी जमीन है. उनसे भी एक बार संपर्क कर लें तथा डीड नंबर से जांच कर लें. इसके साथ ही उन्होंने विवाद संबंधी जितने भी आवेदन हैं. सबका जल्द से जल्द निष्पादन करने को कहा. बैठक में मुख्य रूप से अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर, अलका कुमारी, सादिक अहमद, हल्का कर्मचारी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है