चोरों ने स्कूल के सीसीटीवी को किया क्षतिग्रस्त, एलइडी स्क्रीन की चोरी

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. नगर के झील पथ स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार की देर रात चोरों ने स्मार्ट क्लास कक्ष में लगे एलसीडी स्क्रीन की चोरी कर

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 10:44 PM
an image

प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर. नगर के झील पथ स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में रविवार की देर रात चोरों ने स्मार्ट क्लास कक्ष में लगे एलसीडी स्क्रीन की चोरी कर ली. इस दौरान चोरों ने विद्यालय में लगा सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार, नगर के प्रसिद्ध राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में दो चोरों ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास कक्ष के दरवाजे में लगा कुंडी तोड़कर प्रवेश किया और स्मार्ट क्लास में बच्चों की पढ़ाई के लिए लगा बड़ा एलइडी टीवी की चोरी कर ली. वहीं चोरों ने विद्यालय कक्ष में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया, लेकिन अन्य सीसीटीवी कैमरे में चोरों की करतूत कैद हो गयी. इधर, प्रभारी प्राचार्य नीरज कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना खड़गपुर पुलिस को दी गयी है. वहीं खड़गपुर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर रही है.

विद्यालय से पांच बोरी चावल की चोरी

तारापुर. प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फजेलीगंज के प्रधान शिक्षक सुमन कुमार सुधीर ने थाना में विद्यालय के रसोईघर में रखे चावल की अज्ञात चोरों द्वारा किये जाने को लेकर आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रधान शिक्षक ने कहा है कि वो जब सोमवार को नियत समय पर विद्यालय पहुंचे तो देखा कि रसोईघर का ताला टूटा हुआ हैं. रसोई घर के अंदर प्रवेश करने पर बच्चों के मध्याह्न भोजन के लिए अंदर रखे आठ बोरा चावल में पांच बोरा चावल गायब है. चावल चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा बीते शनिवार से लेकर रविवार की रात्रि की गयी होगी. थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान ने बताया कि मामले को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version