Cricket : झारखंड ने बिहार को एक पारी व 97 रनों से हराया

सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट रांची. झारखंड ने यहां खेले गये सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार को एक पारी व 97 रनों से

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:24 PM

सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट रांची. झारखंड ने यहां खेले गये सीके नायडू अंडर-23 स्टेट ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार को एक पारी व 97 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ग्रुप डी से झारखंड नाक आउट के लिए क्वालीफाई कर लिया है. झारखंड ने अपने सभी छह मैच खेल कर कुल 65 अंक हासिल किए. जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीसरे दिन सोमवार को झारखंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 621 रनों पर समाप्त घोषित कर दी. कुनैन कुरैशी ने सात छक्के एवं 11 चौकी की मदद से नाबाद 155 रन बनाये. अभिनव शरण ने नौ चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली. बिहार की ओर से सूरज कश्यप, आकाश राज एवं मनीष ने दो-दो विकेट लिये. झारखंड को पहली पारी में कुल 424 रनों की बढ़त मिली. इसके बाद बिहार ने अपनी दूसरी पारी में 327 रन बनाये. बिहार की ओर से पृथ्वीराज ने शतकीय पारी खेल कर अपनी टीम को पारी की हार से बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. पृथ्वीराज ने 104 रनों की अपनी संघर्षपूर्ण पारी में 6 छक्के एवं दस चौके लगाये. इसके अलावा उत्कर्ष सिंह ने 36, सूरज कश्यप ने 31, प्रशांत कुमार ने 38 एवं सुमन ने 38 रन बनाये. रोहित ने 21 रनों का योगदान किया. झारखंड की ओर से साहिल राज, अभिषेक एवं ओम सिंह ने तीन-तीन विकेट लिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version