रांची. वेंचर स्किल अंडर-16 क्रिकेट में संत जेवियर स्कूल व गुरु गोविंद सिंह स्कूल ने अपने-अपने मैच जीत लिये. सोमवार को खेले गये पहले मैच में संत जेवियर स्कूल ने डीएवी कपिलदेव को सात विकेट से हराया. वहीं, गुरु गोविंद सिंह स्कूल ने केवी दीपाटोली को सात विकेट से पराजित किया. डीएवी कपिलदेव : 155 रन (हर्ष 29, लैकी 29, शौर्य व आर्यन को तीन-तीन विकेट, सौरिश दो विकेट). संत जेवियर स्कूल : 158 रन (तेजस 102, युवराज 33 प्रत्युष दो विकेट). केवी दीपाटोली : 108 रन (रुद्र दिवाकर 23, प्रिंस चार विकेट, अंबर दो विकेट). गुरु गोविंद सिंह स्कूल : 110 रन (प्रिंस कुमार 46, शौर्य सिंह 25 अंशुमान दो विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है