चतरा के विकास को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा : कालीचरण
चतरा. चतरा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने शनिवार को चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिल कर भाजपा
चतरा. चतरा संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने शनिवार को चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से मिल कर भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि चतरा के विकास को लेकर कोई कसर नहीं छोड़ूंगा. पीएम नरेंद्र मोदी का दस वर्ष का काल ट्रेलर था, देश व क्षेत्र का विकास अभी बाकी है. भारत को विकसित देश बनाना है. इसके लिए आप सभी मतदाताओं का समर्थन जरूरी है. इस बार देश के मतदाताओं ने 400 पार का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता आपस में लड़ रहे हैं. यहां के सुख दुख व परेशानी से कोई लेना देना नहीं हैं. वे अपना विकास ही जानते हैं. श्री सिंह चतरा व गिद्धौर प्रखंड के कई गांवों में घूम-घूम कर मतदाताओं से वोट मांगा. मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, जिलाध्यक्ष रामदेव भोगता, सुनीता देवी समेत कई शामिल थे.
टंडवा.
भाजपा टंडवा मंडल उत्तरी जोन की बैठक मिश्रौल में मंडल अध्यक्ष संजीव पांडेय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मंडल प्रभारी अनामिका देवी, अक्षयवट पांडेय, प्रमोद सिंह उपस्थित थे. बैठक में भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर रणनीति बनी. सभी बूथों पर भाजपा की जीत दिलाने का संकल्प लिया गया. संचालन ईश्वर दयाल पांडेय ने किया. मौके पर अरविंद कुमार सिंह, गणेश प्रसाद साहु, सुनील चौरसिया समेत कई उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है