बेलदौर. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मतदाता सूची के विखंडन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी के अनुपस्थित रहने पर बीडीओ सतीश कुमार ने स्पष्टीकरण पूछा है. बीडीओ द्वारा पूछे गये स्पष्टीकरण में सकरोहर ग्राम कचहरी सचिव प्रफुल्ल कुमार सिंह से कारण पृच्छा करते बताया गया कि 22 अप्रैल को मतदाता सूची के विखंडन कार्य में प्रखंड निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रतिनियुक्त किया गया था. बावजूद ड्यूटी से अनुपस्थिति पर आपका कर्तव्यहीनता को दर्शाता है. बीडीओ ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है. ग्राम कचहरी सचिव प्रफुल्ल कुमार ने कहा कि बीमार थे. डॉक्टर के यहां चले गए थे. इसके कारण विखंडन कार्य में भाग नहीं ले सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है