चुनाव कार्य में जुड़े कर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट का होगा उपयोग
हजारीबाग. चुनाव कार्य से जुड़े वैसे मतदाता जो सेवा, रेलवे, मीडिया, अग्निशमन के कार्य में कार्यरत हैं. वह मतदाता फॉर्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट का उपयोग कर सकते हैं.
हजारीबाग.
चुनाव कार्य से जुड़े वैसे मतदाता जो सेवा, रेलवे, मीडिया, अग्निशमन के कार्य में कार्यरत हैं. वह मतदाता फॉर्म 12 डी भरकर पोस्टल बैलेट का उपयोग कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी व जिला पोस्टल बैलेट नोडल पदाधिकारी के साथ आयोजित विडियो कांफ्रेंसिंग समीक्षा बैठक में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिला के पोस्टल बैलेट कोषांग पदाधिकारी अपनी जिले के आवश्यक सेवाओं से जुड़े संस्थानों की प्रतिक्रिया लें और उनके अनुरूप प्रतिवेदन दें. उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर इस मामले में असहयोग की संभावना हो तो बतायें. 80 प्लस आयु के वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग मतदाता जो मतदान केंद्र तक आने में अक्षम है. उन्हें भी पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराने की तैयारी पूरा करें. इस दौरान अपर निर्वाचन मुख्य पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा, राज्य पुलिस पोस्टल बैलेट नोडल पदाधिकारी पटेल मयूर कन्हैया लाल, ओएसडी गीता चौबे उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है