प्रतिनिधि, रामगढ़ जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन के समर्थन में प्रखंड के अमड़ापहाड़ी पंचायत के आमपाड़ा में रविवार को जनसभा हुई. राज्य के पथ निर्माण मंत्री वसंत सोरेन ने सरकार की उपलब्धि गिनायी. कहा कि राज्य के सभी वृद्धों को सर्वजन पेंशन योजना से आच्छादित करने का काम सरकार ने किया है. महिला व पुरुषों को 50 वर्ष की आयु पूरी करने पर पेंशन देने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है. वंचित परिवारों को हरा राशन कार्ड दिया. गरीब बच्चों को उच्चतर पढ़ाई के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना राज्य सरकार लेकर आयी. कहा कि नलिन सोरेन काठीकुंड निवासी हैं. आमलोगों को सहज ही उपलब्ध हैं. लंबा राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ाने का निर्णय लिया है. उभाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के विषय में किसी तरह की चर्चा से परहेज किया. सभा को जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर मंडल. प्रखंड झामुमो अध्यक्ष शिवलाल मरांडी, जिला सचिव शिवकुमार बास्की आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन प्रखंड सचिव नंदलाल राउत ने किया. सभा में झाबुआ नेता छोटेलाल मंडल, सुशील मुर्मू, उज्ज्वल मंडल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे. फोटो कैप्शन रामगढ़ प्रखंड के आमपाड़ा में झामुमो की सभा को संबोधित करते वसंत सोरेन.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है