चुनाव ::प्रेक्षक ने लोरीपहाड़ी बूथ व चेकपोस्ट किया निरीक्षण
शिकारीपाड़ा. प्रखंड के मतदान केंद्रों व लोरीपहाड़ी चेकपोस्ट की निरीक्षण करने सोमवार को सामान्य प्रेक्षक एस नटराजन पहुंचे. प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा स्थित बूथ नंबर 101व 102, मध्य विद्यालय
शिकारीपाड़ा. प्रखंड के मतदान केंद्रों व लोरीपहाड़ी चेकपोस्ट की निरीक्षण करने सोमवार को सामान्य प्रेक्षक एस नटराजन पहुंचे. प्लस टू उच्च विद्यालय शिकारीपाड़ा स्थित बूथ नंबर 101व 102, मध्य विद्यालय सरसडंगाल स्थित बूथ नंबर 143 व 145, उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलूटी स्थित बूथ 172 व 173 का निरीक्षण किया. इस दौरान बूथों में बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि का जायजा लिया. सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ एजाज आलम को कई दिशा-निर्देश दिया. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर अंतरराज्यीय सीमा लोरीपहाड़ी के पास बनी चेकपोस्ट का निरीक्षण किया. तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह बीआरपी हाकिम अंसारी से चेकपोस्ट के संबंध में जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है