14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोध कार्य के लिए जिज्ञासा एक आवश्यक अंग : डाॅ साकेत

एलएनडी कॉलेज में बुधवार को भारतीय शिक्षण मंडल,युवा आयाम और कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विजन फॉर विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मोतिहारी.शहर के एलएनडी कॉलेज में बुधवार को भारतीय शिक्षण मंडल,युवा आयाम और कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में विजन फॉर विकसित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के विषय में उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ आरके सिन्हा ने कहा कि शैक्षिक परिसर में इस ढंग के कार्यक्रमों से युवा चेतना का विकास होता है,उनके चिंतन में निखार आता है और वे बेहतर शोध के संवाहक बनते हैं. मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय शिक्षण मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. साकेत रमण ने कहा युवाओं में भारत बोध का विकास इस प्रतियोगिता का मूल लक्ष्य है. भारतीय भावनाओं और मूल्यों आदर्शों को नई शिक्षा नीति में प्रमुखता देना शिक्षण मंडल का प्रमुख उद्देश्य है. भारत का समस्त ज्ञान जिज्ञासा पर टिकी है और शोध कार्य के लिए जिज्ञासा एक आवश्यक अंग है. डॉ.विकास पारीख ने कहा कि इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य आपको शोधोन्मुख बनाना है.इस माध्यम से आप युवाओं के विचार देश दुनिया तक पहुंचेंगे. प्रांत प्रमुख, अनुसंधान गतिविधि भारतीय शिक्षण मंडल प्रो. संतोष त्रिपाठी ने शिक्षण मंडल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर राष्ट्रीय शोधपत्र लेखन प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियरंजन ने किया. मौके पर डॉ. कृष्ण कुमार सिन्हा समेत विविध विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें