चूल्हे की चिंगारी से लगी भीषण आग, पच्चीस से अधिक घर जलकर राख

फोटो- 13 कैप्सन- अगलगी में जला पड़ा घर. प्रतिनिधि,त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के चटगांव वार्ड नंबर 13 स्थित मेहता टोला में भीषण अगलगी की घटना घटी

By Prabhat Khabar News Desk | April 26, 2024 6:56 PM

फोटो- 13 कैप्सन- अगलगी में जला पड़ा घर. प्रतिनिधि,त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बरहकुरवा पंचायत के चटगांव वार्ड नंबर 13 स्थित मेहता टोला में भीषण अगलगी की घटना घटी है. घटना गुरुवार देर शाम की बतायी जा रही है. आग सबसे पहले अशोक मेहता के यहां खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी. आग को जब पछुवा हवा का साथ मिला तो आग और भयंकर हो गया. जिसमें पच्चीस से अधिक घर जलकर राख हो गए. अगलगी में एक गाय झुलस गया. अगलगी की सूचना मिलने पर दमकल टीम की टीम तीन गाडियों से घटना स्थल स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में जुटी. पीड़ित परिवारों के घर में रखे चौकी, कुर्सी, टेबुल, अनाज, घरेलू मोटर, कृषि मोटर, साइकिल, टीवी, मशीन, आभूषण, कपड़ा, जरूरी कागजात, नगद समेत कई समान जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि इस अगलगी की घटना में सभी पीड़ित परिवारों का लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गए. घटना के बाद जले हुए घरों व सामानों को देखकर अग्नि पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिलाओं ने बताया कि बीते दिनों माइक्रोफाइनेंस कंपनी से उठाए गए नगद लोन की राशि भी नहीं निकाल पाए. पीड़ितों के अनुसार उनकी बड़ी संख्या में रखे नगद रुपये भी जलकर राख हो गए है. ग्रामीणों ने बताया कि अगलगी की घटना के अगले दिन शुक्रवार को अंचलाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे. इधर भीषण अगलगी की घटना के शिकार अग्नि पीड़ित परिवार चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. जबकि घटना के 18 घंटे गुजरने के बाद भी पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर से मिलने वाली सुविधा नसीब नहीं हो पाया है. पीड़ितों में बरहकुरवा पंचायत के चटगांव वार्ड नंबर 13 निवासी शिवकुमार मेहता, मुकेश मेहता, मयु मेहता, मोहन मेहता, गद्दिया देवी, राजदेव मेहता, उर्मिला देवी, मुन्नी देवी, वासुदेव मेहता, पूनम देवी, मिथिलेश मेहता, चंदेश्वरी मेहता, पप्पू मेहता, प्रतोस मेहता आदि शामिल हैं. शुक्रवार की सुबह राजस्व कर्मचारी राघवेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर क्षति का आकलन किया. लेकिन अग्नि पीड़ितों को तत्काल कुछ भी नहीं दिया गया. इस बाबत अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उसके पास आवंटन नहीं है. राहत सामग्री के लिए वरीय पदाधिकारी से बात कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version