दामलबाड़ी में 8.02 करोड़ की लागत से पावर सब स्टेशन का होगा निर्माण: इजहारूल
किशनगंज. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी गांव में 8.02 करोड़ की लागत से 10-10 एमवीए के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर क्षमता के साथ पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया
किशनगंज. किशनगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पोठिया प्रखंड के दामलबाड़ी गांव में 8.02 करोड़ की लागत से 10-10 एमवीए के दो-दो पावर ट्रांसफॉर्मर क्षमता के साथ पावर सब-स्टेशन का निर्माण किया जाएगा. इस आशय की जानकारी विधायक इजहारूल हुसैन ने देते हुए बताया कि साथ ही शहर के खगड़ा में पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया जायेगा जो पास हो चुका है. विधायक ने बताया कि जमीन की वजह से कार्य रुका हुआ है जमीन मिलते ही कार्य शुरु हो जाएगा. विधायक श्री हुसैन ने बताया कि जिला में घटिया इन्सुलेटर, तार और अन्य विद्युत उपकरण की सप्लाई एजंसी द्वारा की गयी है जिस वजह से आए दिन विद्युत समस्या उत्पन्न होती रहती है. उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर वह विधान सभा में सवाल करेंगे. उन्होंने कहा कि घटिया उपकरण, इन्सुलेटर और अन्य सामान की आपूर्ति के लिए जो भी जिम्मेदार है उनके खिलाफ सख्त सख्त से कार्रवाई हो और उन्हें बदलकर मानक के अनुरूप उपकरण की आपूर्ति की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है