16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डंडखोरा पुलिस ने 44.5 लीटर शराब किया बरामद, तस्कर फरार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

डंडखोरा. स्थानीय पुलिस ने 44.5 लीटर विदेशी शराब से भरे थैले को बरामद करने में सफलता पायी है. पर शराब तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गया. प्राप्त जानकारीनुसार स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि डंडखोरा स्टेशन पर राधिकापुर जाने वाली ट्रेन से शराब तस्करी का धंधा हो रहा है. सूचना के सत्यापन को लेकर डंडखोरा पुलिस दो बजे थैले के साथ उतरे एक आदमी का पीछा किया तो वह भागने लगा और झोला फेंककर केलाबाड़ी में घुस कर फरार हो गया. पुलिस ने जब उक्त व्यक्ति द्वारा फेंके थैले की तलाशी ली तो उसमें विदेशी शराब पाया. इस संबंध में डंडखरा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पीएसआई राजीव रंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस गश्ती पर निकली थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक तस्कर ट्रेन से अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा है. गश्ती दल को सूचना की सत्यता को जांचने का आदेश दिया. पुलिस रेलवे स्टेशन पर नजर बचाकर निगरानी कर थी. इतने में एक व्यक्ति दो प्लास्टिक थैली के साथ हनुमान मंदिर की ओर जाते देखा गया. पुलिस ने पीछा किया तो वह थैला छोड़कर फरार हो गया. झोला की तलाशी लेने पर उसमें बलवीर मैग्नम कैन बीयर 500 एमएल का 26 बोतल, हावर्ड 5000 बीयर 500 एमएल का 60 बोतल तथा ब्लैंडर प्राइड व्हीस्की 750 एमएल का दो बोतल बरामद हुआ. मौके पर एसआई अमलेंदु सिंह, रामजी सहित पुलिस बल मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें