Darbhanga News, Helth : सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का आज उद्घाटन करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

Darbhanga News, Helth : एम्स के प्रस्तावित स्थल शोभन का भी करेंगे निरीक्षणदरभंगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल शनिवार को डीएमसीएच परिसर में संचालित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 11:51 PM

Darbhanga News, Helth : एम्स के प्रस्तावित स्थल शोभन का भी करेंगे निरीक्षण

दरभंगा.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा कल शनिवार को डीएमसीएच परिसर में संचालित सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. मंत्री शोभन में प्रस्तावित एम्स के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण करेंगे. वे दोपहर 12.10 बजे दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंचेंगे. वहां से एम्स के प्रस्तावित स्थल शोभन का निरीक्षण करने जाएंगे. दोपहर 1.10 बजे डीएमसीएच पहुंचकर सुपरस्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. दोपहर 02.30 बजे अस्पताल परिसर से मंत्री एयरपोर्ट के लिये रवाना होंगे. 02.50 बजे वे हवाई अड्डा से मुजफ्फरपुर निकल जाएंगे. कल के कार्यक्रम को लेकर जिला, पुलिस व अस्पताल प्रशासन ने तैयारी लगभग पूरी कर ली है. सभी चिकित्सक एवं कर्मियों को अलर्ट रहने को कहा गया है. ओपीडी संचालन में सहयोग करने को लेकर डीएमसीएच से 29 चिकित्सकों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भेजा गया है. 23 नर्सिंग स्टॉफ तथा आधा दर्जन चतुर्थवर्गीय कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Darbhanga News, Helth :आठ में से छह विभागों के ओपीडी का हो रहा संचालन :

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कुल आठ विभागों का संचालन होना है. अब तक छह डिपार्टमेंट में ही ओपीडी संचालित है. नियोनेटोलॉजी विभाग में सरकार की ओर से नियुक्त डॉ अतुल कुमार झा ने ज्वाइन नहीं किया. वहीं, सीटीवीएस विभाग में चिकित्सकों की नियुक्ति नहीं की गयी है. प्लास्टिक सर्जरी विभाग में डॉ संजय कुमार, डॉ मेराज अहमद, डॉ राजेश कुमार, गेस्ट्रोइन्टोलॉजी में डॉ शरद कुमार झा, नेफ्रोलॉजी में डॉ अभिषेक कुमार, डॉ रिजवान आलम, न्यूरोलॉजी में डॉ प्रशांत कुमार ठाकुर, न्यूरो सर्जरी में डॉ देबिश आनंद, डॉ भुवनजी झा, डॉ राजीव कुमार रंजन तथा कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ मुकेश कुमार तिवारी, डॉ सुमीत कुमार वर्मा, डॉ प्रवीण कुमार झा, डॉ ज्योति प्रकाश कर्ण काम कर रहे हैं.

Darbhanga News, Helth : करीब 32 मशीनों का होना है इंस्टॉलेशन

:

सुपरस्पेशलिटी अस्पताल के नेफ्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, गेस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, सीटीभीएस व नियोनेटोलॉजी विभाग कुल 73 मशीनों को स्थापित किया जाना है. वेंडर की ओर से अबतक केवल 62 मशीन ही सप्लाई की जा सकी है. बताया गया है कि इन 62 मशीनों में से केवल 30 का ही अबतक इंस्टॉलेशन हो सका है. बांकी के 30 मशीन को स्थापित किया जाना है. 11 मशीन की सप्लाई बांकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version