किशनगंज.डॉक्टर्स डे पर रविवार को गायत्री परिवार ने माता गुजरी यूनीवर्सिटी के रजिस्ट्रार डा इच्छित भारत से सहित अन्य वरीय चिकित्सकों को सम्मानित किया. गायत्री परिवार के वरीय सदस्य हेमंत चौधरी ने कहा कि भारत रत्न विधान चंद्र राय के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में डॉक्टर्स डे का आयोजन किया जाता है. यह हम सबों के लिए गौरव की बात है कि उनका जन्म पटना में हुआ था. उन्होंने कहा कि चिकित्सक समाज के मुख्य स्तंभ होते हैं और समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करते हैं. अवसर पर माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत को गायत्री परिवार ट्रस्ट के परिजनों ने गायत्री मंत्र अंगवस्त्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर गायत्री परिवार सहायक ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा, जिला संयोजक सौरभ कुमार,प्रखंड संयोजक प्रवीर प्रसुन्न, वित्तीय प्रभारी हेमंत चौधरी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है