डाक्टर्स डे पर वीर शिवा जी सेना ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
किशनगंज. मनुष्य के जीवन में एक डॉक्टर की भूमिका को बताने की आवश्यकता नहीं है। हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है और इनके सेवा
किशनगंज. मनुष्य के जीवन में एक डॉक्टर की भूमिका को बताने की आवश्यकता नहीं है। हमारी संस्कृति में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया जाता है और इनके सेवा भाव को सम्मान देने को ले हर साल 1 जुलाई को नेशनल डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। इस अवसर पर वीर शिवाजी सेना के द्वारा अपनी बेहतर चिकित्सा सेवा के लिए डॉक्टर सौरभ आनंद, डॉ निरंजन शरण, डॉ शेखर जलान, डॉ रवि रंजन आदि को भगवान राम की तस्वीर देकर, शॉल ओढ़ाकर व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर वीर शिवाजी सेना के संगठन मंत्री इंद्रजीत कुमार, अध्यक्ष सुमित साहा, संगठन विस्तारक छोटू कुमार, युवा सह व्यवस्थापक राजा यादव, युवा संयोजक राहुल कुमार, युवा सह संयोजक आदित्य कुमार, रोशन कुमार सदस्य विनोद कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है