डांस प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार
खूंटी. सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में मुरहू में न्यू गुप्ता क्लब के तत्वावधान में मुरहू में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि सर्किल इंस्पेक्टर खूंटी किशन दास
खूंटी.
सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में मुरहू में न्यू गुप्ता क्लब के तत्वावधान में मुरहू में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि सर्किल इंस्पेक्टर खूंटी किशन दास और विशिष्ट अतिथि मुखिया ज्योति ढोढ़राय, थाना प्रभारी रामदेव यादव और श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के निदेशक सकलदीप भगत ने संयुक्त रूप से किया. प्रतियोगिता में बच्चों ने हिंदी, नागपुरी और भोजपुरी गीतों में नृत्य प्रस्तुत किया. ठेठ और आधुनिक गीतों पर अपना नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया. मुख्य अतिथि किशन दास ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उन्हें उचित मंच प्रदान करने की जरूरत है. मुखिया ज्योति ढोढ़रराय ने कहा कि बच्चे डांस के साथ-साथ पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन करें. थाना प्रभारी रामदेव यादव और श्योर सक्सेस के निदेशक सकलदीप भगत ने भी बच्चों को अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की अपील की. प्रतियोगिता में अंतरा कुमारी प्रथम, स्वाति कुमारी द्वितीय और नेहा व ग्रुप तृतीय स्थान पर रहे. मौके पर कन्हैया, भोलु, आयुष, जीतु, अंषु, ऋतिक, उमंगग, टिंकू, महेष, ऋषि, मोहित सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है