डेढ़ साल पहले बंद हुआ था मोबाइल नंबर, यूपीआइ से हो गयी 39,572 रुपये की निकासी
देवघर. कुंडा थानांतर्गत करनीबाग हाथी पहाड़ मुहल्ला निवासी एक महिला का डेढ़ साल पहले बंद पड़े मोबाइल नंबर से लिंक्ड एसबीआई के यूपीआइ से हजाराें रुपये की निकासी का मामला
देवघर. कुंडा थानांतर्गत करनीबाग हाथी पहाड़ मुहल्ला निवासी एक महिला का डेढ़ साल पहले बंद पड़े मोबाइल नंबर से लिंक्ड एसबीआई के यूपीआइ से हजाराें रुपये की निकासी का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला नीतू देवी ने इसे लेकर साइबर थाने में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. नीतू के बंद पड़े मोबाइल नंबर से जुड़े यूपीआइ से 39572 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. नीतू ने बताया कि, उसका मोबाइल नंबर एसबीआइ एकाउंट से लिंक था, जिससे वह यूपीआइ भी चला रही थी. रिचार्ज नहीं कराने पर 21 जनवरी 2023 को उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया. यह जानकारी उसे कस्टमर केयर द्वारा कॉल कर दी गयी थी. इधर, आठ मई 2024 को वह पैसे निकालने के लिए बैंक गयी तो पता चला कि उसके खाते से यूपीआइ द्वारा 11 नवंबर 2023 को ही आठ बार ट्रांजेक्शन कर 39572 रुपये की निकासी की गयी है. यह सुनते ही वह हैरान रह गयी. नीतू को आशंका है कि उसके एकाउंट से साइबर अपराधी द्वारा यह राशि की निकासी की गयी है. नीतू ने आवेदन में यह भी लिखी है कि उसका सिमकार्ड बंद होने के बाद किसी दूसरे उपभोक्ता को आवंटित किया गया होगा. उसी के द्वारा यूपीआइ के जरिये उसके एकाउंट से यह अवैध निकासी की गयी है. समाचार लिखे जाने तक साइबर थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है