17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढोल बजवाकर पुलिस ने आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार

पुटकी थाना कांड संख्या 69/ 2023 के फरार आरोपी संजय राउत, दीपक राणा, प्रदीप राणा और रवि मंडल के घर श्रीनगर कॉलोनी में पुलिस ने ढोल बजवाकर अदालत में हाजिर

पुटकी थाना कांड संख्या 69/ 2023 के फरार आरोपी संजय राउत, दीपक राणा, प्रदीप राणा और रवि मंडल के घर श्रीनगर कॉलोनी में पुलिस ने ढोल बजवाकर अदालत में हाजिर होने का इश्तेहार चिपकाया. पुटकी थाना क्षेत्र के टेम्पो चालक सोनू राय हत्याकांड मामले में सभी नामजद हैं. मौके पर पुटकी थाना के जेएसआइ बिष्णु कुमार गोस्वामी, एएसआइ बितिया मरांडी आदि मौजूद थे.

यह भी पढ़ें

बीसीसीएलकर्मी के घर से दो लाख के जेवर चोरी

धननसार थाना क्षेत्र के बेरा माॅडर्न काॅलोनी के बीसीसीएलकर्मी दिलीप बाउरी के घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत दो लाख की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में दिलीप ने धनसार थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उनका कहना है कि उनके पिता की तबीयत खराब थी. उनसे मिलने के लिए पूरे परिवार के साथ 14 जुलाई को पैतृक गांव पुरूलिया चले गये. दो अगस्त को पड़ोसी ने फोन कर बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना पाकर शनिवार को बेरा पहुंचे. जहां देखा कि चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में घुस गये. घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है. वहीं चोरों ने अलमारी व बक्शा तोड़कर उसमे रखे दो लाख के जेवरात और 2300 नकद चोरी कर ली. इसके बाद इस घटना की सूचना धनसार थाना को दी. जहां धनसार पुलिस पहुंच मामले की छानबीन की. दिलीप बीसीसीएल के केओसीपी में कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें