डीबीए चुनाव की अधिसूचना जारी, सात जून को होगा मतदान

- संदर्भ: डीबीए चुनाव-2024 विधि संवाददाता, देवघर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवघर के नये सत्र का चुनाव सात मई को होने जा रहा है. इसकी अधिसूचना चुनाव समिति के सदस्य प्रणय

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 8:27 PM

– संदर्भ: डीबीए चुनाव-2024 विधि संवाददाता, देवघर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन देवघर के नये सत्र का चुनाव सात मई को होने जा रहा है. इसकी अधिसूचना चुनाव समिति के सदस्य प्रणय कुमार सिन्हा, पुरुषोत्तम प्रसाद वर्णवाल एवं मोतीलाल मंडल ने संयुक्त रूप से जारी कर दी है. चुनाव उक्त तिथि को सुबह आठ बजे से तीन बजे अपराह्न तक होगा एवं चार बजे संध्या से वोटों की गिनती आरंभ कर दी जायेगी. नामिनेशन के लिए 20 एवं 21 मई की तिथि रखी गयी है. इसके लिए समय सुबह आठ बजे से 12 बजे अपराह्न तक रखा गया है. स्क्रूटनी 24 मई को एवं नाम वापसी के लिए 25 मई की तिथि निर्धारित की गयी है. इधर अधिसूचना जारी होते हुए संभावित अधिवक्ता उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासनिक, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी एवं कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना है. नोमिनेशन पत्र आवश्यक शुल्क एवं शपथ पत्र के साथ स्वीकार किये जायेंगे. चुनाव पर्यवेक्षक की मौजूदगी में कराया जायेगा. अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है. —- कब क्या होगा नामांकन –20 एवं 21 मइ्र 2024 स्क्रूटनी—24 मई 2024 नाम वापसी-25 मई 2024 चुनाव व मतगणना- 7 जून 2024 —————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version