डीडीसी ने वर्षाकालीन पौधरोपण अभियान का किया शुभारंभ, हालामाला में लगाये पौधे

किशनगंज.बिहार की पर्यावरण व्यवस्था को संतुलित व संरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने बरसात के मौसम में करोड़ों पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि प्रदेश का पर्यावरण

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 8:38 PM

किशनगंज.बिहार की पर्यावरण व्यवस्था को संतुलित व संरक्षित रखने के लिए राज्य सरकार ने बरसात के मौसम में करोड़ों पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, ताकि प्रदेश का पर्यावरण सुदृढ़ और हरा-भरा व संतुलित बना रहे. वन महोत्सव के मौके पर वर्षा कालीन पौधारोपण अभियान का शुभारंभ हालामाला मनरेगा भवन से करते हुए किशनगंज डीडीसी स्पर्श गुप्ता, किशनगंज परिक्ष्यमान सहायक समाहर्ता सह अंचल एवं प्रखंड पदाधिकारी प्रद्मुन सिंह यादव एवं किशनगंज विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि प्रखंड स्तर पर सरकारी एवं निजी भूमि क्षेत्र में पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. प्रकृति से छेड़छाड़, जंगलों का विनाश, धड़ाधड़ पेड़ों की कटाई, वनों का नाश किये जाने से पर्यावरण प्रभावित हुआ है और इसका खमियाजा हम भोग रहे हैं. पेड़ की महत्ता हमारे पूर्वज अच्छी तरह समझते थे, इसीलिए पेड़ की पूजा किया करते थे. पेड़ों को देवता का दर्जा प्राप्त आज भी हमारे धर्म ग्रंथों में है. नीम, पीपल, बरगद, पाखड़, जामुन, गुलहर, महआ आदि पेड़ जीवन दायिनी है, मौके पर हालामाला मुखिया इसहाक आलम, उप मुखिया नवाज अशरफ सहित अन्य प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version