डीएम के आदेश पर सोनामणि धार में ध्वस्त पुलिया का बीडीओ ने किया निरीक्षण

पौआखाली.ठाकुरगंज के बीडीओ सुमित कुमार ने शनिवार को सीमावर्ती ग्राम पंचायत बंदरझूला में वार्ड संख्या सात स्थित भेंडरानी गांव के समीप ध्वस्त पुलिया का निरीक्षण किया है. दरअसल करीब पांच

By Prabhat Khabar News Desk | June 29, 2024 8:21 PM

पौआखाली.ठाकुरगंज के बीडीओ सुमित कुमार ने शनिवार को सीमावर्ती ग्राम पंचायत बंदरझूला में वार्ड संख्या सात स्थित भेंडरानी गांव के समीप ध्वस्त पुलिया का निरीक्षण किया है. दरअसल करीब पांच वर्षों से सोनामणी धार की पुलिया ध्वस्त अवस्था में पड़ा है. जिसपर आवागमन हेतु मुखिया इकरामुल हक ने अन्य ग्रामीणों के सहयोग से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर चचरी पुल का निर्माण कराया है. बरसात में धार के जलस्तर में वृद्धि के चलते आवागमन का एकमात्र साधन चचरी पुल की व्यवस्था ही है. गौरतलब हो कि वर्ष 2009 में ठाकुरगंज के तत्कालीन विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने इस पुलिया का निर्माण करवाया था. ध्वस्त पुलिया भारत और नेपाल दो राष्ट्रों के बीच एक बड़ी आबादी के लिए सेतु का काम करता है. पुलिया के उत्तरी छोड़ में सरकारी स्कूल, एसएसबी कैंप सहित भेंडरानी, जोरबाड़ी, नयाबाड़ी, आदिवासी टोला के अलाव नेपाल सीमा के अंदर बड़े गांवों के हजारों ग्रामीण ध्वस्त पुलिया के कारण प्रभावित हैं. स्कूली बच्चे, साइकिल, बाइक चालक जान हथेली पर रखकर चचरी पुल होकर आवागमन करने पर मजबूर हैं. भारी वाहनों का आवागमन पुलिया के नीचे से होकर हो रहा है. वहीं जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के आदेश पर ध्वस्त पुल की जानकारी लेने पहुंचे बीडीओ सुमित कुमार से मुखिया इकरामुल हक, ग्रामीण निशिकांत झा, मो सलाहुद्दीन, महबूब अली आदि अन्य ने ध्वस्त पुल के स्थान पर नये पुल निर्माण की की मांग की है साथ ही समस्या को संज्ञान में लिये जाने के लिए जिला पदाधिकारी का भी आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version