डीएम को रेडक्रास सोसाइटी की महिला सदस्यों ने बांधी राखी, जिलाधिकारी ने जताई ख़ुशी
किशनगंज. रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाया मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम पर बहनों ने जिलाधिकारी सह
किशनगंज. रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाया मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के द्वारा आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम पर बहनों ने जिलाधिकारी सह इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष तुषार सिंगला को तिलक लगाकर उनकी कलाई में राखी बांधी और उनके प्रगति, प्रसिद्धि, दीर्घ जीवन एवं स्वास्थ्य लाभ के लिये प्रार्थना की. डीएम ने स्नेहपूर्ण मुस्कान के साथ उनका स्वागत किया. इस दौरान बहनों के साथ राखी बांधकर बेहद खुश नजर आये. डीएम श्री सिंगला ने सभी बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्षा बंधन का त्योहार सहज प्रेम और पारस्परिकता का प्रतीक है और यह लोगों को करीब भी लाता है. उन्होंने ने कहा की मेरी कामना है की भाई और बहन के आपसी विश्वास का यह पर्व हमारे समाज में महिलाओं के लिए सद्भाव और सम्मान को प्रोत्साहित करे. इस अवसर पर कुमारी तनुजा, श्वेता साहा, गुड़िया कुमारी, लवली साहा, रश्मि देवी, मधुलिका, आयुषी कुमारी, बॉबी, कृषिता कुमारी, दुर्गा एवं रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है