डीएम ने की स्वतंत्रता दिवस के तैयारी की समीक्षा
बेतिया. स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी. समीक्षा के
बेतिया. स्वतंत्रता दिवस समारोह 2024 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से की जा रही तैयारियों की समीक्षा समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा की गयी. समीक्षा के क्रम में प्रभारी पदाधिकारी, विपिन कुमार यादव ने बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया जायेगा. इस हेतु तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है. इस अवसर पर मुख्य समारोह स्थल स्थानीय महाराजा स्टेडियम में झंडोतोलन किया जाएगा.जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने सफलतापूर्वक स्वतंत्रता दिवस समारोह सम्पन्न कराने हेतु निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी वरीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपने-अपने दायित्वों का ससमय निवर्हन करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि मैदान एवं सड़क की समुचित साफ-सफाई सफाई नगर आयुक्त, बेतिया द्वारा कराया जायेगा. कार्यक्रम स्थल के आसपास गंदगी न हो, इसे सुनिश्चित करेंगे. मैदान में पेयजल की व्यवस्था भी नगर आयुक्त, बेतिया एवं कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी द्वारा की जायेगी. नगर आयुक्त, नगर निगम बेतिया शहर के चौक-चौराहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा एवं उसके चारों तरफ सफाई भी कराया जाना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही नगर निकायों के सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में महापुरूषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यापर्ण करायेंगे.जिलाधिकारी ने सार्जेंट मेजर को निर्देश दिया कि परेड का रिहल्सल करते हुए अच्छे तरीके से परेड का संचालन कराएंगे. जिला नजारत उप समाहर्ता मंच की तैयारी एवं साज-सज्जा बेहतर तरीके से कराएंगे. स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी द्वारा अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने निर्देश दिया कि आमंत्रण पत्र ससमय माननीय प्रभारी मंत्री सहित अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधिगण को उपलब्ध करा दिया जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि जिले के सभी कार्यालय प्रधान अपने अपने कार्यालय में झंडोतोलन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही महादलित बस्तियों में भी झंडोतोलन कराना सुनिश्चित किया जाय. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, रामानुज प्रसाद सिंह नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभु कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, विनोद कुमार, वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, सुजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है