डीएम ने कोचाधामन प्रखंड का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश

कोचाधामन. नव पदस्थापित डीएम विशाल राज के द्वारा पदभार ग्रहण करने बाद गुरुवार की दोपहर कोचाधामन प्रखंड सह अंचल का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 8:06 PM

कोचाधामन. नव पदस्थापित डीएम विशाल राज के द्वारा पदभार ग्रहण करने बाद गुरुवार की दोपहर कोचाधामन प्रखंड सह अंचल का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सरकारी योजनाओं को और अधिक प्रभावी बनाए जाने को ले प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान डीएम विशाल राज ने प्रखंड सह अंचल, मनरेगा समेत सभी कार्यालयों का जायजा लिया.साथ ही साफ सफाई के प्रति गंभीर रहने की बात कही.उन्होंन प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि आम जनों की सुविधाओं को देखते हुए सभी योजनाओं को धरातल पर उतारें. जिससे कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति भी लाभान्वित हो सकें. इस मौके पर बीडीओ श्रीराम पासवान सहित कई प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.

मोधो से बाइक की चोरी

कोचाधामन.प्रखंड के मौधो पंचायत के अहमद नगर मौधो से चारों के द्वारा एक बाइक चुरा ली गईं हैं.घटना को लेकर पीड़ित के द्वारा कोचाधामन थाने में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में मौधो पंचायत के सामाजिक कार्यकर्ता मौधो निवासी सायम प्रवेज ने बताया कि अहमद नगर मौधो गांव निवासी मो इसरारुल के घर के बरामदे पर रखी हीरो ग्लैमर बाइक बीआर 37 एल 1512 चोरी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version