डीएम ने मनरेगा, आवास व स्वच्छता योजना के कर्मियों का किया तबादला
किशनगंज. जिला अंतर्गत तबादलों का दौर जारी है. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने शुक्रवार की देरशाम आदेश जारी करते हुए पंचायत, आवास और मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मियों का तबादला किया
किशनगंज. जिला अंतर्गत तबादलों का दौर जारी है. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने शुक्रवार की देरशाम आदेश जारी करते हुए पंचायत, आवास और मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी कर्मियों का तबादला किया है.विदित हो की जिला अंतर्गत मनरेगा योजना अंतर्गत पंचायत स्तर पर कुल 65 पंचायत रोजगार सेवक कार्यरत थे, उन सभी का तबादला अन्य पंचायतों में किया गया है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत पंचायत स्तर पर कार्यरत 72 ग्रामीण आवास सहायकों को अन्य पंचायत तथा प्रखंड स्तर पर कार्यरत सभी 7 ग्रामीण आवास पर्यवेक्षकों और प्रखंड स्तर पर ही कार्यरत 7 कार्यपालक सहायकों का अन्य प्रखंडों में तबादला किया गया है.लोहिया स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत कार्यरत कुल 6 प्रखंड समन्वयकों का भी अन्य प्रखंडों में तबादला किया गया है. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने बताया कि सरकारी कर्मियों से अपेक्षित है कि वे निष्पक्ष होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. इसलिए आवश्यक है कि समय समय पर उनको स्थानांतरित किया जाए. सुशासन के दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है