डीएवी कैनरीहिल में मना पुस्तक और कॉपीराइट दिवस

हजारीबाग. लाइब्रेरी विभाग और अंग्रेजी विभाग के सहयोग से रीडिंग क्लब ने 23 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल में विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया. विलियम शेक्सपियर की प्रसिद्ध ट्रेजडी

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2024 6:51 PM

हजारीबाग.

लाइब्रेरी विभाग और अंग्रेजी विभाग के सहयोग से रीडिंग क्लब ने 23 अप्रैल को डीएवी पब्लिक स्कूल में विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस मनाया. विलियम शेक्सपियर की प्रसिद्ध ट्रेजडी जूलियस सीज़र का मंचन किया था. नाटक में निशिकांत भारद्वाज ने जूलियस सीज़र की भूमिका निभाई, जबकि कैलपर्निया की भूमिका वैष्णवी भारद्वाज ने निभाई. अंश कुमार, देवांश कुमार सिंह, राजवीर शिवा, नमन रॉय, असद जमील, प्रिंस कुमार वर्णवाल और वीर सिंह ने क्रमशः एंटनी, मार्कस ब्रूटस, कैसियस, डेसियस ब्रूटस, मेटेलस सिम्बर, सिन्ना और कैस्केड का अभिनय किया. संचालन सुहानी झा और भानु प्रताप ने किया. प्राचार्य कविता पांडेय ने नाटक की सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी. संपा श्रीवास्तव कार्यक्रम की सराहना की. अंग्रेजी विभाग की वरिष्ठ पीजीटी किरण मिश्रा ने मार्गदर्शन किया. लाइब्रेरियन स्वीटी सिंह, रीडिंग क्लब की प्रभारी अनन्या मुखोपाध्याय ने सहयोग किया.

Next Article

Exit mobile version