22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डमी ईवीएम के साथ चार व चुनाव में बाहर से पहुंचे 11 लोग गिरफ्तार

पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर रात चार लोगों को तीन डमी ईवीएम के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही

पूर्णिया. सहायक खजांची थाना की पुलिस ने गुरुवार की देर रात चार लोगों को तीन डमी ईवीएम के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति के निशानदेही पर एक होटल में छापामारे की गयी. छापीमारी के दौरान पाया गया कि होटल के विभिन्न कमरों में चुनाव प्रचार समाप्त होने के बावजूद भी बाहरी जिला से चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने के लिए कुल 11 व्यक्ति ठहरे हुए हैं. इनका नाम सौकत अली सकिन ब्रहमपुरा जिला बक्सर, श्याम कुमार सकिन कटही जिला सुपौल, प्रकाश कुमार सिंह, सकिन थाना विश्वविद्यालय जिला दरभंगा, आलोक कुमार सकिन शिवपुरी अनीसाबाद जिला पटना, गौरव कुमार सकिन मालदेयक थाना अमरपुर जिला बांका,सत्येन्द्र पासवान सकिन चितकोहरा जिला पटना, पंकज कुमार सकिन अगमकुंआ जिला पटना, अकिल अंसारी सकिन मिटीकोर्ट थाना खजकला जिला पटना, श्याम कुमार सकिन रशीदचौक थाना अगमकुंआ जिला पटना, विकास कुमार सकिन पहाड़ी एवं आशुतोष राय सकिन कहाकौल थाना हंसपुरा जिला औरंगाबाद है. इनके द्वारा पूछने पर बताया गया कि यह निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव के प्रचार-प्रसार के लिए पूर्णिया में रूके हुए है. इन्हें चुनाव आचार संहिता में दिये गये निर्देशों का पूर्ण रूप में उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इनसभी के खिलाफ सहायक खजांची थाना कांड संख्या 53/24, धारा 188 एवं 171 (एच) भादवि के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें