डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनी

खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उनके

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2024 5:47 PM

खूंटी. मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में शुक्रवार को भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर की गयी. संस्थान के निदेशक सकलदीप भगत ने छात्र-छात्राओं से कहा कि बाबा साहेब एक लोकप्रिय समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और संविधान निर्माता थे. अपनी पढ़ाई के दम पर उनके पास 32 डिग्रियां थीं. वे नौ भाषाओं के ज्ञाता थे. मरणोपरांत उन्हें भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया. सभी छात्र-छात्राएं उनके जीवन को आत्मसात करके सभी समस्याओं को दरकिनार करते हुए बेहतर शिक्षा ग्रहण कर देश का नाम रोशन करें. मौके पर शिक्षिका सावित्री और रिया के साथ-साथ सभी विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version