ड्राइविंग सीट पर एक्सीडेंट कराने बैठे हैं हेमंत, राज्य की जनता परेशान : शिवराज

ब्यूरो प्रमुख (रांची). केंद्रीय मंत्री व भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक की. घोषणा पत्र समिति के संयोजक

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 12:43 AM
an image

ब्यूरो प्रमुख (रांची).

केंद्रीय मंत्री व भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक की. घोषणा पत्र समिति के संयोजक ने भावी कार्य योजना की जानकारी दी. वहीं आरोप पत्र समिति के संयोजक विरंची नारायण ने राज्य सरकार की खामियों पर रिपोर्ट रखी. बैठक के बाद श्री चौहान ने पत्रकारों से कहा कि हेमंत सोरेन का ड्राइविंग सीट पर बैठना एक्सीडेंट ही करायेगा. ये जितने दिन ड्राइविंग करेंगे, राज्य की जनता का नुकसान ही होगा. श्री चौहान ने कहा : हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य पहले भी बर्बाद हुआ और आगे और होगा. राज्य की जनता परेशान है. हर तरफ लूट मची है. बिना पैसे के कोई काम नहीं होता. प्रधानमंत्री आवास के लिए बालू नहीं मिल रहा. यह ‘ठगबंधन सरकार’ धोखेबाज है. लोग छह महीने से पेंशन के लिए तरस रहे हैं. बिजली गायब रहती है. श्री चौहान ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण सरकार के पूर्व मंत्री और पदाधिकारी जेल में हैं. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदेश महामंत्री व सांसद आदित्य साहू, सांसद डॉ प्रदीप वर्मा व बीडी राम, महामंत्री मनोज सिंह, विधायक सीपी सिंह, बिरांची नारायण, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, केदार हाजरा, अमित मंडल, सुनीता सिंह, अरुण उरांव सहित कई नेता मौजूद थे.

घोषणा पत्र के लिए हर वर्ग और संगठन से सुझाव लेगी भाजपा :

बैठक में तय किया गया कि पार्टी घोषणा पत्र तैयार करने के लिए समाज के हर वर्ग से सुझाव लेगी. युवा, किसान, जनजातीय समाज सहित जन संगठनों तक पहुंचेगी. संविदा कर्मी, आउट सोर्सिंग पर काम करनेवालों व अन्य कर्मियों के साथ चर्चा होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version