विष्णुगढ़.
मड़मो पंचायत के डुमारियाटांड़ गांव में मांझी बाबा श्यामलाल हेम्ब्रम की अध्यक्षता में मांझी बदलो गांव बचाओ जनजागरण सभा की गयी. सभा में आदिवासी सेंगेल अभियान के हजारीबाग जोनल हेड सह हजारीबाग जिला अध्यक्ष बहाराम हंसदा उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि आज आदिवासी समाज मौत के मुहाने पर खड़ा है. आदिवासी समाज का अस्तित्व, पहचान, हिस्सेदारी, भाषा, जल, जंगल, जमीन सब कुछ लूटा जा रहा है. आदिवासी समाज को दलदल से बाहर निकलने के बजाय समाज में स्वशासन के नाम स्वशोषण करते हैं. अनपढ़ और वंश परंपरागत मांझी बाबा के संवैधानिक अधिकारों की जानकारी भी नहीं रखते हैं. आदिवासी गांव समाज के आदिवासी सरना धर्म कोड के लिए कोई सहयोग नहीं करते. आदिवासी समाज को बचाने के लिए मांझी बदलो गांव बचाओ आंदोलन व जनजागरण कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता है. मौके पर मांझी बाबा श्यामलाल हेम्ब्रम, सनीचर सोरेन, बिसून टुडू, बाबुचंद मरांडी, झुपर मरांडी, बहाराम मरांडी, फूलचंद सोरेन, छोटकी देवी समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है