पालोजोरी . पालोजोरी थाने में सोमवार को थाना प्रभारी की अध्यक्षता में पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. इस अवसर पर काम के दौरान शहीद हुए पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी बहादुरी को याद किया गया. मौके पर थाना प्रभारी घनश्याम गंझू ने बताया कि हर वर्ष 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है, जिसमें हम शहीद पुलिस कर्मियों की कुर्बानी को याद करते हैं. इस वर्ष हम लोग 2023-24 में शहीद हुए हवलदार चौहान हेम्ब्रम, आरक्षी सिकंदर सिंह, आरक्षी सुकम राम, आरक्षी रामदेव महतो की शहादत को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि देते है, साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की. मौके पर थाना प्रभारी घनश्याम गंझू, एसआई देवेंद्र कुमार सिंह, बसंत कच्छप, विजय कुमार, एएसआई शंभूनाथ शर्मा, हवलदार विनेसर टुडू व अन्य कर्मी ने पैरेड में हिस्सा लिया.
संस्मरण दिवस पर चितरा थाने में जवानों व पदाधिकारियों को किया याद
चितरा थाना परिसर में संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने शहीद पुलिस अधिकारियों को याद किया. राज्य में विभिन्न कारणों से शहीद हुए दिवंगत पुलिस अधिकारियों व जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआइ साहेब राम किस्कू, एसआइ राम अनूप प्रसाद सहित अन्य पुलिस अधिकारी व जवानों ने सामूहिक रूप से एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की. इस मौके पर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि झारखंड के वैसे पुलिस अधिकारी व जवान जो अपने कर्तव्य का निर्वाहन करते हुए शहीद हुए हैं. उन्हें पुलिस विभाग हमेशा याद रखेगी. कहा कि सेवा ही लक्ष्य के तहत हम सभी अपने कर्तव्यों का पालन विपरीत परिस्थितियों भी करते हैं और करते रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है