ड्यूटी से फरार पुलिस अवर निरीक्षक सहित एक दर्जन जवान सस्पेंड
प्रतिनिधि, खगड़िया ड्यूटी से फरार पुलिस अवर निरीक्षक सहित एक दर्जन जवान को सस्पेंड कर दिया गया. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि जिला पुलिस बल के पदाधिकारी/कर्मी जो
प्रतिनिधि, खगड़िया ड्यूटी से फरार पुलिस अवर निरीक्षक सहित एक दर्जन जवान को सस्पेंड कर दिया गया. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि जिला पुलिस बल के पदाधिकारी/कर्मी जो अवकाश में गये थे, लेकिन अवकाश से पिछड़ रहे हैं या कर्तव्य से फरार हैं. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष / शाखा प्रभारी के प्रतिवेदन के आधार पर उनके पता पर पत्राचार किया गया था, लेकिन आदेश का उल्लंघन करते हुए अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए हैं. जो उनकी अनुशासनहीनता, घोर लापरवाही, मनमानेपन व एक अयोग्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मी होने को परिचायक है. एसपी ने वैसे पदाधिकारी व कर्मी को तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित कर दिया गया. निलंबन अवधि में वैसे अधिकारियों व कर्मी का मुख्यालय, पुलिस केंद्र रहेगा. एसपी ने बताया कि पुलिस केंद्र से पुलिस अवर निरीक्षक जागृति कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार सिंह, महिला थाना के सहायक अवर निरीक्षक मोहन कुमार साह, हवलदार सुरेश राम, चित्रगुप्त नगर थाना के महिला सिपाही/683 जूली भारती, महिला सिपाही/384 नंदिता प्रियदर्शी, महिला सिपाही/372 पुष्पलता कुमारी, महिला सिपाही/643 कुमारी सुभद्रा राय, बेलदौर थाना महिला सिपाही/680 अनु कुमारी, सिपाही/29 राहुल कुमार, सिपाही/112 राजेश कुमार दास, सिपाही/229 चंदन कुमार को निलंबित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है