17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का बधार में मिला शव

हत्या कर फेंके जाने की आशंका, चांद के किलनी गांव का मामला

हत्या कर फेंके जाने की आशंका, चांद के किलनी गांव का मामला चांद/चैनपुर. चांद थाना क्षेत्र के गुरु प्रकाश बीएड कॉलेज के पीछे खेत में बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. मृत युवक किलनी गांव निवासी स्वर्गीय शिवकुमार खरवार उर्फ झांझू खरवार का 25 वर्षीय पुत्र सुशील खरवार बताया जाता है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा गया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. # रात में दोस्त से मिलने गया, सुबह मिला शव किलनी गांव निवासी स्व शिवकुमार खरवार का सबसे छोटा बेटा 25 वर्षीय सुशील खरवार मंगलवार की रात आठ बजे घर से खाना खाकर दोस्त से मिलने के लिए घर से निकला, जिसके बाद फिर घर नहीं लौटा. परिजन देर रात तक उसकी राह ताकते-ताकते सो गये, लेकिन सूर्योदय के साथ उसकी मौत की खबर मिली. सुबह गांव के बधार में उसका शव मिला. सुबह खेत की तरफ घूमने गये लोगों ने शव को देखा, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जैसे ही लोगों को सुशील की मौत की खबर लगी, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. वहां मौजूद लोग सुशील की हत्या की बात कहने लगे. लोगों का कहना था कि सुशील की हत्या की गयी है. इसके बाद शव को यहां फेंक दिया गया है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बुधवार की सुबह सुशील का शव मिलते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, सभी लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि सुशील का शव औंधे मुंह पड़ा हुआ था. सुबह बारिश होने के कारण उसका शव किचड़ में सन गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पलटा, तब सुशील की पहचान हुई. शव के ऊपर कहीं भी चोट का निशान नहीं देख लोग उसकी गला दबाकर हत्या की बात कर रहे हैं. हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. # पुलिस कर रही पूछताछ गांव के बधार में सुशील का शव मिलने के बाद जहां एक तरफ परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. लोगों की ओर से सुशील की हत्या कर शव को फेंके जाने की बात कही जा रही है. दूसरी तरफ पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. हालांकि, इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. लोगों को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही इस हत्या मामले का उद्भेदन कर लेगी. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही सुशील का शव उसके गांव पहुंचा, सभी लोग मृतक के घर पहुंचे. लोगों की ओर से परिजनों को ढांढ़स बंधाया जा रहा है. # क्या कहते हैं अधिकारी- इस संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थनाध्यक्ष पवन कुमार यादव ने बताया कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि परिजनों की ओर से अभी आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें