फंदे से लटका मिला शव मामले में मृतक के मामा ने दर्ज करायी प्राथमिकीप्रभात फॉलोअप

हत्या को आत्महत्या बताने के लिए बहनोई के गोहाल में ही उक्त सभी लोगों ने मासूम बच्चा को फंदा से लटका दिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 4:43 PM
an image

– मृतक के सौतेले चाचा, चाची व एक अन्य को बनाया आरोपित

किशनपुर. नौआबाखर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित भेलवा गांव निवासी राधेश्याम पासवान के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार का फंदे से लटका मिला शव मामले में मृतक के मामा के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मृतक सत्यम का मामा बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के दीनबंधी गांव निवासी मनोज पासवान ने थाने को दिए आवेदन में कहा है कि मेरी बहन की शादी दस वर्ष पूर्व राधेश्याम पासवान से हुई थी. जिसके बाद उनको दो संतान हुए. उनका बहनोई गूंगा है. सोमवार की संध्या बहनोई का सौतेला भाई रविन्द्र पासवान उनकी पत्नी काजल देवी व कृष्ण कुमार ने उसके भगिना की हत्या कर दिया. हत्या को आत्महत्या बताने के लिए बहनोई के गोहाल में ही उक्त सभी लोगों ने मासूम बच्चा को फंदा से लटका दिया. इसके बाद जब बहनोई मजदूरी करके घर आया तो देखा कि सत्यम का शव फंदे से लटका हुआ है. इस बाबत थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया कि आवेदन के आलोक में कांड संख्या 191/ 24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version