Loading election data...

तीसरे दिन भी एसडीओ गेट पर महाधरना में शामिल हुए वामदल

राजमहल परियोजना के साथ हुए समझौते को लागू करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 5:19 PM

राजमहल परियोजना के साथ हुए समझौते को लागू करने सहित महागामा अनुमंडल के मेहरमा, ठाकुरगंगटी व महागामा में सिंचाई सुविधा को बहाल करने की मांग को लेकर सीपीएम, माले आदि द्वारा तीसरे दिन महाधरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें नेताओं ने राजमहल परियोजना के डिस्चार्ज पानी को सोनेपुर बियर में गिराने सहित कई योजनाओं को धरातल पर उतारे जाने की मांग की गयी. माकपा व माले नेताओं ने पूरे राज्य में सुखाड़ को देखते हुए अविलंब केसीसी ऋण मुहैया कराये जाने की मांग की है. महाधरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माले नेता अरुण सहाय व माकपा नेता अशोक साह ने कहा कि राजमहल परियोजना के साथ एसडीओ के समक्ष भी वार्ता की गयी थी. इसको अब तक लागू नहीं किया गया है. प्रशिक्षित कर्मियों का मामला अब तक लंबित है. नेताओं द्वारा परियोजना क्षेत्र के प्रभावित परिवारों का मुद्दा भी प्रमुखता से रखा. कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में कई परिवार राशन कार्ड से वंचित हैं, जिनको अब तक राशन कार्ड का लाभ नहीं दिया गया है. इसके साथ ही नेताओं ने मेहरमा में बटेश्वर पंप नहर को अविलंब चालू करने, महागामा अनुमंडल क्षेत्र में सभी प्रखंडों के लोगों को जीरो राशि पर बिजली कनेक्शन मुहैया कराये जाने, सभी प्रखंडों के गरीब बिजली उपभोक्ताओं को 200 यूनिट बिजली देने, साथ ही कई सिंचाई परियोजना को धरातल पर उतारे जाने की मांग नेताओं ने की है. बताया कि इन परियोजनाओं को उतारकर ही महागामा सहित अन्य प्रखंडों में सुखाड़ से निबटा जा सकता है. महाधरना कार्यक्रम में रघुवीर मंडल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं आदि शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version