नौ अगस्त को डीएम के समक्ष होगा प्रदर्शन
नौ अगस्त को डीएम के समक्ष होगा प्रदर्शन
भभुआ. अल्प संख्यक अधिकार मंच जिला कमेटी भभुआ की बैठक बुधवार को जिला मुख्यालय में की गयी. इसमें अल्पसंख्यकों के खिलाफ सरकार के दोयम दर्जे के व्यवहार को लेकर क्रांति दिवस नौ अगस्त को डीएम कैमूर के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 2014 से मोदी सरकार अल्पसंख्यकों का हक छीनने का काम कर रही है. अल्पसंख्यकों के खिलाफ एक वातावरण तैयार कर इन्हें हाशिये पर डाला जा रहा है. इनके विकास के बजट में भारी कटौती की जा रही है. बैठक में अल्पसंख्यकों के विकास की राशि की बंदरबांट पर रोक लगाने, सरकारी कामकाज में उर्दू भाषा को लागू करने, अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण करने, संप्रदायिक, भड़काऊ और कौमी एकता को खंडित करने वाले भाषणों पर रोक लगाने आदि की भी मांग की गयी. साथ ही 11 अगस्त को पटना में होने वाले कन्वेंशन में जिले से 50 लोगों के जाने का भी निर्णय हुआ. बैठक में अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अली मोहम्मद, भीम सिंह, रंगलाल पासवान, हनीफ मियां, कलामुद्दीन मियां, गन्नी मियां, आजाद अंसारी आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है